- World Wide
- International
- National
- State
- Union Territory
- Capital
- Social
- Political
- Legal
- Finance
- Education
- Medical
- Science & Tech.
- Information & Tech.
- Agriculture
- Industry
- Corporate
- Business
- Career
- Govt. Policy & Programme
- Health
- Sports
- Festival & Astrology
- Crime
- Men
- Women
- Outfit
- Jewellery
- Cosmetics
- Make-Up
- Romance
- Arts & Culture
- Glamour
- Film
- Fashion
- Review
- Satire
- Award
- Recipe
- Food Court
- Wild Life
- Advice
पंडित रमेश शर्मा को मिला राष्ट्रीय हिन्द गौरव सम्मान
दिल्ली :
बाबा महाकाल के आशीर्वाद से उज्जैन निवासी पंडित रमेश शर्मा जो की विगत 26 वर्षों से निरंतर देश विदेश में ज्योतिष, रत्न, कर्मकांड, तथा वास्तु शास्त्र में कार्यरत है अनेक उपलब्धि हासिल करने पर मां शारदा ज्योतिष अनुसंधान के संस्थापक दिनेश गुरूजी द्वारा विज्ञान भवन दिल्ली में आयोजित प्रथम ज्योतिष, वास्तु , कर्मकाण्ड सम्मेलन में सम्पूर्ण भारत सहित विदेशों से भी पधारे विद्वान अतिथियो की उपस्थिति में सम्मानित किया गया| कार्यक्रम की शुरुवात सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित किया गया इस अवसर पर अतिथियों ने अपना अपना उदबोधन अलग अलग विषयों पर दिया तथा ग्रहों, नक्षत्रों, टैरो कार्ड,वास्तु हस्तरेखा आदि महत्त्व पूर्ण विषयों पर गहन चिंतन और अध्ययन किया गया |इस आयोजन में प्रसिद्ध में विशेष अतिथि के रूप में पधारी केंद्रीय गृहराज्य मंत्री श्रीमति मीनाक्षी लेखी ने अपने संबोधन में कहा की आप विद्वानों से ही सनातन को मजबूती प्राप्त होती है और समय समय पर इसमें गहन चिंतन की बहुत आवश्यकता है कोई भी व्यक्ति जब परेशानी से सामना करता है या अचानक कोई संकट पीड़ा आ जाए तो वो विद्वान ज्योतिषी के पास आता है और मार्ग दर्शन चाहता है और उस समय आपके द्वारा बताए गए उपाय पूजा, अनुष्ठान, जाप, आदि ही उसके लिए रामबाण साबित होते हैं और लोगो का विश्वाश दिन प्रतिदिन ज्योतिष, की बढ़ता जा रहा है जो की बहुत अच्छी बात है । उज्जैन निवासी पंडित रमेश शर्मा ने बताया की.
ज्योतिष के माध्यम से ही आप अपने जीवन में आने वाले समय का पूर्वानुमान ग्रहों के बदलते समीकरण बदलती अंतर दशा प्रत्युत्तर दशा साढ़े साती आदि स्थिति देखकर लगा सकते हैं की कोन सा समय,वर्ष माह आपके लिए अनुकूल रहेगा और यदि कोई बाधा आ रही है तो क्या उपाय किया जाय,यदि कुण्डली सा सही विश्लेषण किया जाय जैसे की कोन से लग्न की कुंडली है
जैसे की 1 स्थान तन 2 संपत्ति 3 भाई बहन 4 माता और पराक्रम 5 संतान शिक्षा और सेवक 6, आपके शत्रु , और ननिहाल पक्ष का 7 मित्र सखा जीवन साथित 8 रोग संकट पीड़ा दुर्घटना अकाल मृत्यु आदि 9 मुख्य रूप से भाग्य का घर माना जाता है 10 बहुत सारी बाते बताता है जैसे की पिता, स्वामी, न्याय, राज्य, यश ,कीर्ति, व्यवसाय व्यापार, उन्नति 11 आय इनकम लाभ का और 12 भाव व्यय खर्चा का ऋण आदि को दर्शाता है यदि आपका ईष्ट प्रबल है तो निश्चित ही आपका गणित और फलित सही होगा आपका गुरु, सूर्य, चंद्र आदि मज़बूत हो और अच्छे भाव में विराजित है और आपकी कुंडली के अष्टम भाव एकादश भाव मजबूत है तो आपके शेयर मार्केट व्यापार आदि के अच्छे योग है यदि आपकों न्याय नहीं मिल रहा है तो आपकों शनि देव ओर हनुमान की आराधना करना चाहिए यदि आपकों यश कीर्ति प्राप्त करना हो तो आपकों आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ ,सूर्य को अर्घ्य अर्पण करना चाहिए छोटे छोटे उपाय से आप अपने पूरे वर्तमान और भविष्य को बदल सकते हैं और इनका सही दिशा में अध्ययन किया जाय तो निश्चित ही जो भी कोई परेशानी है उसका समाधान होगा इसमेंउज्जैन निवासी आचार्य पंडित रमेश शर्मा शास्त्री को हिंद गौरव सम्मान से केंद्रीय मंत्री श्रीमति मीनाक्षी लेखी जी. आयोजक दिनेश गुरूजी.डा. अनिल बंसल जी, डा. हरीश रावत जी आदि द्वारा पंडित शर्मा को प्रशंशनीय कार्य हेतु हिंद गौरव सम्मान से सम्मानित किया.
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Dr. Neelam Mahendra