तेयारिया जोरो शोरो से मेड़तवाल दर्पण परिवार द्वारा दो दिवसीय अन्तराष्ट्रीय परिचय महाकुम्भ 13 एवं14जनवरी पचोर

 
 
लगातार समाज बंधुओ के उत्साह हो देखते हुए 20000 से अधिक समाज बंधुओ के सम्मिलित होने की सम्भावना 
----------------------------
 बारह एलईडी के माध्यम से एंट्रीज को  डिस्प्ले किया जायेगा.

हाल ही में श्री मेड़तवाल दर्पण परिवार की बैठक आयोजित हुई उसमे दो दिवसीय परिचय सम्मेलन की घोषणा की गई .आई टी सेल प्रमुख एवं श्री मेड़तवाल दर्पण परिवार के मुख्य सचिव डॉ.नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की आगामी 13 एवं 14 जनवरी शनिवार रविवार को नववर्ष का पहला  मेड़तवाल समाज का अन्तराष्ट्रीय
परिचय सम्मलेन मेड़तवाल समाज के दो प्रखर व्यक्तित्व मोहन प्रसाद गुप्ता एवं विकास करोडिया एवं मेड़तवाल दर्पण परिवार टीम के नेतृत्व में सम्पन्न किया जायेगा एवं साथ ही मेड़तवाल  समाज बंधुओ की गरिमामयी उपस्थिति में परिचय दर्पण स्मारिका प्रिंट कॉपी का विमोचन भी किया जायेगा . कार्यक्रम मध्यप्रदेश के पचोर कस्बे में उत्सव वाटिका के भव्य प्रांगड़ में आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम के बेहतर प्रबंधन क्रियान्वयन हेतु पचोर के सामाजिक व्यक्तित्व एवं दर्पण परिवार के मुख्य राष्ट्रिय अध्यक्ष कार्यक्रम प्रबंधक मोहन प्रसाद गुप्ता ,पचोर के नगर परिषद अध्यक्ष एवं युवाओ के प्रेरणा स्रोत विकास करोडिया, कार्यक्रम संरक्षक केदार काका खुजनेर ,डी सी करोडिया इंदौर , दिनेश जमींदार वरिष्ठ पत्रकार जीरापुर , आगे मोहन प्रसाद गुप्ता ने बताया की मेड़तवाल समाज की लगभग सभी पंचायत से भरपूर समर्थन मिला है इनमे विशेष रूप से इंदौर से डी.सी. करोडिया,महेश मेड़तवाल,राधिकेश सर्राफ, जीरापुर से दिनेश जमींदार ,राजेश गुप्ता शिक्षक, गोपाल जमींदार,खिलचीपुर से मनोज सिंघी ,नवनीत सिंघी ,ब्यावरा से श्रीनाथ गुप्ता भैसाना ,खुजनेर से नीलेश गुप्ता ,संडावता से पवन गुप्ता ,पढ़ाना से मनोज गुप्ता ,छापीहेड़ा से संजय टांक सोनू ,सुकेत से नरेंद्र गुप्ता ,पाटन से मनीष गुप्ता ,भवानी मंडी  से दिलीप गुप्ता ,बकानी से देवेश गाँधी ,सोयत से महेश घाटिया ,डॉ सुदर्शन गुप्ता डोंगरगाव ,चेचट से पवन गुप्ता एडवोकेट ,सुनील से गिरीश गुप्ता बंटी ,जीरापुर से जितेंद्र गुप्ता ,गागोरनी से विशाल गुप्ता ,बोड़ा से जयेश गुप्ता ,पचोर से दीपक जुलानिया ,राजकुमार जुलानिया ,राधेश्याम गुप्ता भीलवाडिया,मनीष गुप्ता, कोटा से जे सी गुप्ता,किशोर कुमार गुप्ता, सुकेत से नरेंद्र गुप्ता ,नरसिंघगड से संजय खजांची ,मोड़क से मधुसूदन गुप्ता आदि सक्रिय भूमिका में लगातार सहयोगी टीम में है .सचिव डॉ.नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की कार्यक्रम में शामिल समस्त प्रतिभागियों को प्रति परिवार दर्पण परिवार की परिचय स्मारिका प्रिंट कॉपी निशुल्क दी जाएगी जो की पंचायत वार काउंटर लगाकर  नवयुवक नवयुवतियों को उनके प्रविष्टि वार फोटो युक्त आईडी कार्ड द्वारा चेक कर प्रतिभागी  या उनके परिजनों को प्रदान की जाएगी. परिचय सम्मेलन में शामिल परिवारों को ही परिणय दर्पण की प्रिंट कॉपी वितरित की जाएगी .   अभी तक जिन्होंने परिचय सम्मेलन की पीडीएफ स्मारिका में अपनी प्रविष्टि नही दी या किसी कारण वो एंट्री नहीं दे पाए वह भी परिचय सम्मेलन में शामिल हो सकते है .यह परिचय सम्मेलन दर्पण की स्मारिका पर ही आधारित होगा और प्राथमिकता से परिचय हेतु प्रत्येक प्रतिभागी को परिचय हेतु दोनों दिन समय दिया जायेगा .कार्यक्रम प्रमुख संयोजक मोहन प्रसाद गुप्ता ने प्रेस वार्ता में अवगत कराया की मेड़तवाल समाज के इतिहास में पहली बार इस अन्तरष्ट्रीय  परिचय सम्मलेन में आसपास के गांव कस्बो से लेकर दुर दराज  देश विदेशो मेट्रो सिटीज में कार्यरत अविवाहित  नवयुवक नवयुवतियों के लगातार उत्साह को देखते हुए इस दो दिवसीय परिचय सम्मेलन में लगभग बीस हजार समाज बंधुओ के शामिल होने की संभावना बताई जा रही है . दर्पण परिवार के मुख्य सचिव डॉ नयन गाँधी ने बताया की कार्यक्रम को सुचारु रूप से करने हेतु  दर्पण परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य प्रबंधक मोहन प्रसाद गुप्ता एवं परिचय सम्मेलन संयोजक विकास करोडिया के दिशा निर्देश में विभिन्न कार्यिकी कमिटी बनायीं जा रही है और बारह एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम में समाज बंधुओ के मध्यस्थ आकर्षण बनाया जायेगा हर एंट्रीज और परिचय को लाइव  एलईडी के माध्यम से डिस्प्ले किया जायेगा.दर्पण परिवार के प्रबंधक एवं संयोजक मोहन प्रसाद गुप्ता ने बताया की परिचय सम्मेलन के मुख्य संचालक दर्पण परिवार के सचिव एवं मेड़तवाल समाज की युवा प्रतिभा अंतराष्ट्रीय स्पीकर  ब्रांड मैनेजमेंट डिजिटल स्टार्टअप कोच डॉ.नयन प्रकाश गाँधी एवं प्रीति गाँधी संयुक्त रूप से कार्यक्रम में रोचकता प्रदान करेंगे .परिचय संचालन में गांव ,कस्बे में कार्यरत बिजनेसमेन एवं शहर ,मेट्रो सिटीज महानगरों में अंतराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत  सर्विस क्लास युवा युवतियों का उनके परिजनों एवं स्वय की सोच इच्छानुरूप भावी जीवन साथी हेतु व्यक्तिगत ,ग्रुप परिचर्चा परिचयात्मक फेमेली जॉब आपसी रुचि आदि पर चर्चा डिस्कशन करवाई जाएगी एवं एक्टिविटी बेस्ड वन टू वन डिस्कशन स्पेशल परिचय फोकस्ड मेकनिज़्म के साथ करवाए जायेंगे .गाँधी ने बताया की समाज में रिश्ते अधिक से अधिक और जल्द से जल्द और सही समय पर हो उसके लिए फोकस्ड ग्रुप डिस्कशन से बच्चे जल्द डिसीजन लेते है या उनकी सामाजिक व्यक्तित्व व्यवहारवादिता स्किल्ड को समक्ष परिजन रिश्तेदार एवं भावी जीवन साथी प्रत्यक्ष मुलाकात परिचय  में बेहतर तरीके  से समझ पाता है .दर्पण परिवार का परिचय सम्मेलन की टैग लाइन है की रिश्ते समय पर और बेहतर मजबूत हो आपसी व्यावहारिक समझ और रूचि परस्पर दृष्टिकोण की परख पर हो. आगे मोहन प्रसाद गुप्ता ने बताया की समाज बंधुओ हेतु उत्सव वाटिका में शानदार बेहतरीन आवास ठहरने चाय काफी अल्पाहार भोजन सभी की व्यवस्था रखी गयी है .

रिपोर्टर

  • Swapnil Mhaske
    Swapnil Mhaske

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Swapnil Mhaske

संबंधित पोस्ट