- World Wide
- International
- National
- State
- Union Territory
- Capital
- Social
- Political
- Legal
- Finance
- Education
- Medical
- Science & Tech.
- Information & Tech.
- Agriculture
- Industry
- Corporate
- Business
- Career
- Govt. Policy & Programme
- Health
- Sports
- Festival & Astrology
- Crime
- Men
- Women
- Outfit
- Jewellery
- Cosmetics
- Make-Up
- Romance
- Arts & Culture
- Glamour
- Film
- Fashion
- Review
- Satire
- Award
- Recipe
- Food Court
- Wild Life
- Advice
युवा उद्यमी ही देश को नई दिशा देते है: ज्वाला प्रसाद
मिट्टी फाउंडेशन ने गांधीप्रेनौर कार्यक्रम के माध्यम से युवा उद्यमियों को दिया अवार्ड
राष्ट्रीय युवा दिवस विवेकानंद जयंती के अवसर पर गांधी के विचारों पर आधारित स्वरोजगार के लिए गांधीप्रनौर कार्यक्रम का किया आयोजन
नई दिल्ली:
किसी भी देश को महान बनाने में युवा सोच और उनके द्वारा देखे गए सपने का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है। देश को नई दिशा में ले जाने में युवा उद्यमी अपने नए विचारों और ऊर्जा से गतिमान करते है। युवाओं की इसी परिकल्पना को पंख देने के लिए आवर मिट्टी फाउंडेशन ने गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के विशेष सहयोग से स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी के स्वदेशी, आत्म स्वालंबन और समग्र विचारधारा के आधार पर स्वरोजगार करने की गांधी दर्शन के आधार पर गांधीप्रेनौर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसका उदघाटन गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के निदेशक डॉ.ज्वाला प्रसाद ने किया। श्री ज्वाला प्रसाद ने गांधी जी के स्वरोजगार के स्वदेशी विचारों पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न विश्वविद्यालय के छात्रों और गणमान्य अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी जयंती पर उनके आदर्शो और गांधी जी स्वदेशी आधारित स्वरोजगार के विचारों को अपनाते हुए आज के युवा स्टार्ट अप को शुरू करे जिससे वह समाज को समग्र योगदान दे सकते हैं। गौरतलब है हाल ही निदेशक ज्वाला प्रसाद जी गांधी जी विचारों के प्रसार के लिए ऑक्सफोर्ड में महात्मा गांधी लीडरशिप अवार्ड सम्मानित किया गया था। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पैनलिस्ट और जज के रूप में सुलभ इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एक्शन सोशियोलॉजी एंड सोशियोलॉजी ऑफ सैनिटाइजेशन के वाइस प्रेसिडेंट सुश्री सोनम मिश्रा, प्रगति इलेक्ट्रॉकॉम प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार, मेटी स्टार्टअप हब के निदेशक श्री सूर्यकांत, राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ विपिन गुप्ता, लॉकहीड मार्टिन के निदेशक और इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री पार्था पी रॉय चौधरी,ध्रुव विद्युत के संस्थापक श्री गुरसौरभ सिंह, डीएसईयू में सहायक रजिस्ट्रार श्री संतोष पटेल, पर्यावरण और उपभोक्ता संरक्षण फाउंडेशन के कार्यकारी चेयरमैन श्री राकेश अग्रवाल, यूरेशिया अफ्रो चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ. रोहित कुमार गुप्ता, सुश्री श्वेता राका,दिल्ली एंगल्स डेन के श्री सागर महत, एनएसयूटी की प्रोफेसर रेणु घोष, आईडीएसई के निदेशक श्री प्रमोद सिंह, डॉ. सुप्रिया शर्मा, CONFAB360 के निदेशक डॉ. निशु एडी,सौरभ कुमार, जनरल मैनेजर, TBI KIET समेत एशियन बिजनेस स्कूल समेत विभिन्न प्रतिष्ठानों के प्रतिष्ठित अतिथि और छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से भाग लेने के लिए भारत में अफगानिस्तान की शांति और खेल परिषद की हेड सुश्री तंजैरे वशिष्ठ ने छात्रों का विशेष हौसला बढ़ाया।
इस कार्यक्रम में 25 विभिन्न संस्थानों से आए युवा प्रतिभागियों ने अपने स्टार्टअप ऑडिया को मिट्टी फाउंडेशन के स्कूल ऑफ आंत्रप्रन्योर के लिए रखा। जिसमें सबसे अच्छे विचारों के लिए तीन संस्थानों को प्रथम, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। आवर मिट्टी फाउंडेशन के चेयरमैन प्रमोद कुमार सुमन ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से विशेषज्ञों और छात्रों के बीच के पुल का काम कर रहे है ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। प्रेसिडेंट चंदन कुमार ने कहा कि हमारी संस्था स्कूल ऑफ आंत्रप्रन्योर के माध्यम से एक मंच उपलब्ध करा रही ही जहां छात्रों को मेंटरशिप के साथ साथ सीड फंड मिल सके। मिट्टी फाउंडेशन के जनरल सेकेट्री रवि वर्मा ने कहा जिन छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है उनको संस्था हर संभव सहायता करेगी। संस्था के वाइस प्रेसिडेंट CSR संगीता भगत, एजुकेशन एंड आंत्रप्रन्योर के प्रोजेक्ट हेड लोकेश माहेश्वरी ने कहा कि 100 से ज्यादा छात्रों ने अपने बिजनेस ऑडिया के साथ रजिस्ट्रेशन किया था लेकिन इसमें से 25 छात्रों का चयन किया गया जिसमें तीन को जजों ने बेस्ट चुना। संस्था के कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, सलाहकार अमित कुमार, कानूनी सलाहकार पंकजराजशेखर समेत वालंटियर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Aishwarya Sinha