श्याम बाबू जैसे व्यक्तित्व आज के युग में विरले ही हैं- राजमणि पटेल, पूर्व सांसद


-दूरदृष्टा राजनीति के अनूठा संगम थे श्याम बाबू - डॉ. कैलाश बिहारी सिंह, फाउंडर व चेयरमैन द श्याम नारायण सिंह फाउंडेशन


नईदिल्ली-

महान स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व विधायक एवं बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री के पार्लियामेंट्री सचिव रहे स्व. श्याम नारायण सिंह की 125 वीं जन्म जयंती पर इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नईदिल्ली के मल्टी परपस हॉल में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन द श्याम नारायण सिंह फाउंडेशन के द्वारा किया गया। श्याम बाबू के जीवन पर आधारित आलेखों,संस्मरण सहित हिंदी पत्रिका मगध शख्सियत एवं अंग्रेजी पत्रिका द ट्रूथ के साथ स्मारिका का लोकार्पण मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद (राज्यसभा) राजमणि पटेल ने श्याम बाबू को नमन करते हुए कहा कि देश के लिए लड़ना ही हमारा फर्ज है,यही हमारी जाति है, यही हमारी भाषा है,यही हमारी जीवन है यह संकल्प लेकर उन्होंने समाज के लिए कार्य किया। हमारे भविष्य के लिए वर्तमान की कुर्बानी दी। मानवीय सुख सुविधा को बल बेदी पर चढ़ा दिया। श्याम बाबू जैसे व्यक्तित्व आज के युग में विरले ही हैं।

कार्यक्रम के शुरुआत में द श्याम नारायण सिंह फाउंडेशन के फाउंडर व चेयरमैन डॉ.कैलाश बिहारी सिंह अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बाबू श्याम नारायण जी के जीवन का अनुकरण पूरे समाज को करना चाहिए। त्याग, कर्मठता, जुझारूपन, विद्वता एवं दूरदृष्टा राजनीति के अनूठा संगम थे श्याम बाबू। इन्होंने पूरा जीवन समाज को बेहतर बनाने में लगाया।

इस मौके पर द श्याम नारायण सिंह फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक कुमुद बिहारी सिंह ने कहा कि श्याम बाबू के कई ऐसे महत्वपूर्ण कार्य है जिसे आज के युवाओं के लिए प्रेरणा मिलती है। श्याम बाबू ने सारी सुख सुविधा को त्यागकर समाज को बेहतर बनाने के लिए कई अनूठे कार्य किये। 

युवा कवयित्री बिहार की बेटी युसरा फातिमा ने अपनी कविता मुझे उड़ने दो सुनाई जिसे सुनकर पूरा सभागार तालियां से गुंज उठा। युसरा फातिमा पुस्तकों की रचना में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाई है। 

इस मौके पर पटना विश्वविद्यालय के प्रो (डॉ.) सतीश कुमार ने कहा कि श्याम बाबू पर शोध की जरूरत है जिसे हमे पूरा करेंगे। आज के युवा को उनके मार्ग पर चलने की जरूरत है।

द श्याम नारायण सिंह फाउंडेशन ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यपाल  स्व.प्रो. सिद्देश्वर प्रसाद की स्मृति में सम्मान की श्रृंखला की शुरुआत करते हुए प्रथम सम्मान पूर्व सांसद राजमणि पटेल को तालियां की गड़गड़ाहट के बीच दिया। 

इस मौके पर 2018 से प्रत्येक वर्ष सांप्रदायिक सौहार्द व सामाजिक सद्भावना के लिए कार्य करने वाले समाज के हर वर्ग से चुने हुए लोगों को स्व. श्याम नारायण सिंह सद्भावना सम्मान की श्रृंखला में सात व्यक्तित्व को सम्मानित किया गया। इस वर्ष का सम्मान टाइम्स नाउ के एंकर सुशांत सिन्हा, प्रसिद्ध संगीतज्ञ डॉ. संतोष नाहर, कवि व गीतकार संजीव मुकेश, पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल, युवा कवियत्री सुश्री युसरा फातमा एवं प्रसिद्ध लोकप्रिय कार्टूनिस्ट मो. इरफान को दिया गया।

रिपोर्टर

  • Aishwarya Sinha
    Aishwarya Sinha

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Aishwarya Sinha

संबंधित पोस्ट