ऐतिहासिक ग्रीन थीम युवा सबल आधारित बजट राजस्थान को अग्रणी राज्य में अंकित करने हेतु होगा मददगार - डॉ. नयन प्रकाश गांधी

 
 
 
बजट के महत्वपूर्ण आकर्षण 
????राजस्थान में 1.25 लाख सरकारी भर्तियों की घोषणा.
????बेरोजगार युवाओं ने बजट की सराहना की.
????भर्तियों से युवाओं को राहत और रोजगार मिलेगा.
 
राजस्थान विधानसभा में बजट घोषणा के दौरान भजनलाल सरकार ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है. वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट प्रस्तुत करते हुए घोषणा की है कि इस साल राजस्थान में 1 लाख 25 हजार पदों पर सरकारी भर्तियां की जाएंगी. यूथ एक्टिविस्ट ,इंडस्टी स्टार्टअप कोच डॉ नयन प्रकाश गांधी ने बताया कि
इससे राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को राहत मिलेगी. इस अप्रतिम घोषणा के बाद भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं में अपार उत्साह प्रसन्नता देखने को मिल रही है ,आज चहूं और इस ऐतिहासिक बजट पर चर्चाएं चल रही है ,पूरे देश भर में वर्तमान राजस्थान सरकार को आज  इंडस्ट्रियलिस्ट ,पॉलिसी मेकर ,विषय विशेषज्ञ एक सकारात्मक दृष्टि से प्रगतिशील रवैए से देखते हुए प्रतीत होते है। आवश्यकता है इस बजट की घोषणाओं को साकार रूप में क्रियान्वित करने की । क्योंकि वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट में इस बार युवाओं पर फोकस किया है,आज राजस्थान से युवा हर क्षेत्र में प्रगति के क्षेत्र में मौजूद है आने वाली नई भावी युवा पीढ़ी हेतु परिवारों के माता पिता में एक नई उम्मीद जगी है . समेकित रूप से युवा सशक्त बने ,उनके टेलेंट का भरपूर उपयोग हो उसके लिए राज्य सरकार ने  रोजगार, उद्योग और खेलों से जुड़े युवाओं पर  विशेष ध्यान दिया गया है. बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए आईसीसीआई चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव एवं कोटा शिक्षा नगरी के जाने माने  मैनेजमेंट विश्लेषक यूथ एक्टिविस्ट डॉ नयन प्रकाश गांधी   ने प्रेस वार्ता में बताया कि सरकार ने बड़े स्तर पर सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में रोजगार देने की बात कही है. मौजूदा समय में रोजगार युवाओं के लिए सपने जैसा है. इसे साकार करने की बात बजट में कही गई है. खेलों पर विशेष फोकस किया गया है. यह अच्छी बात है.सरकार ने बजट में रोजगार देने की बात कही है. इस बजट में पहली बार खिलाड़ियों और खेल से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को डवलप करने की बात कही गई है, जिससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा.ने बताया कि सरकार ने पिछले बजट से भी बेहतर युवाओं के लिए इस बार घोषणाएं की है. बजट में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने की मंशा सरकार की नजर आ रही है. इसके लिए सवा लाख सरकारी नौकरी और डेढ़ लाख प्राइवेट सेक्टर में युवाओं को नौकरी 1 वर्ष में देने की सरकार की घोषणा ने युवाओं के चेहरे पर खुशी ला दी है. उन्होंने कहा कि कम पढ़े युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए सरकार ने उनको कौशल विकास से जोड़ने के लिए भी बड़ी घोषणा की है. आईसीसीआई चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव एवं कोटा शिक्षा नगरी के जाने माने  मैनेजमेंट विश्लेषक यूथ एक्टिविस्ट डॉ नयन प्रकाश गांधी ने कहा कि सरकार ने घोषणाएं अच्छी की है, लेकिन यह घोषणाएं धरातल पर भी उतारनी चाहिए.सरकार ने एक वर्ष में सरकारी नौकरियों की अटकी वेकेंसियों के गतिरोध को दूर कर उन्हें सक्रिय किया राजस्थान सरकार के एक वर्ष में राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज आर ए एस
 एवं कई सारी प्राथमिक टीचर्स ,लेक्चर्स, अटकी वेकेंसी को सक्रिय कर रिकॉर्ड कार्य किया ,यही नहीं एक वर्ष में सरकार ने राइजिंग राजस्थान सम्मिट करवाकर ऐतिहासिक अकल्पनीय इंडस्ट्री स्टार्टअप एवं राज्य में निवेश वातावरण बनाने एवं सकारात्मक रूप से प्रगतिशील सोच को देश विदेश  के दिग्गजों ,पॉलिसी मेकर , विशेषज्ञ  तक एक बेहतरीन संदेश दिया ,आज लगातार निवेश के लिए राजस्थान पर्यटन हो या फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र ,आईटी क्षेत्र ,आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ,टेक्सटाइल ,मार्बल , ऑटोमोबाइल ,कोटा डोरिया ,हस्तशिल्प ,माइंस ,रिन्यूएबल एनर्जी हर क्षेत्रों में देश में उभरता हुआ प्रदेश बन चुका है ।
 
✍️बजट में युवाओं के लिए माननीय वित मंत्री दिया कुमारी ने की  यह घोषणाएं
 
इस वर्ष सवा लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है. वहीं, प्राइवेट सेक्टर में भी डेढ़ लाख युवाओं को नौकरी देने की घोषणा बजट में हुई है.
 
✍️केंद्रीय बजट में स्कीम फॉर फर्स्ट टाइम एंटरप्रेन्योर के तहत युवा अपना उघम स्थापित कर पाएंगे. इसके लिए 25 हजार एसटी-एससी महिला उघमी को लाभ मिलेगा.
 
✍️युवाओं के लिए विश्वकर्मा युवा उघमी योजना शुरू की जाएगी. इस योजना के जरिए 2 करोड़ के लोन पर 8 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी और 5 लाख रुपए तक की मार्जिन मनी दी जाएगी. इसके लिए 150 करोड़ के बजट का प्रावधान रखा गया है.
 
✍️युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण के लिए राजस्थान रोजगार नीति 2025 लाने की भी घोषणा की गई है. इसके अलावा बजट में विवेकानंद रोजगार सहायता कोष की भी घोषणा की गई है. इसमें 500 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है
 
✍️बजट में रोजगार मेलों का आयोजन के अलावा कैंपस इंटरव्यू और नए निवेश में स्थानीय रोजगार को प्राथमिकता दिए जाने की भी घोषणा है, ताकि युवाओं को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर मिल सके.
 
????युवाओं को नशे से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से प्रत्येक कॉलेज में नशा मुक्ति केंद्र सरकार शुरू करेगी
 
????पुरस्कृत खिलाड़ियों को सरकार जमीन आवंटित करेगी.
 
????मेडिकल कॉलेज और पैरामेडिकल की सीटों में वृद्धि की गई है.
 
????50 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने की घोषणा की गई है.
 
कोटा शिक्षा नगरी के जाने माने  मैनेजमेंट विश्लेषक यूथ एक्टिविस्ट डॉ नयन प्रकाश गांधी
का मानना है कि परिवार ,समाज ,राज्य ,और देश का विकास केवल और केवल युवा सशक्तिकरण पर ही निर्भर है ।माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हमेशा मन की बात हो या कोई भाषण हर जगह युवाओं को सशक्त करने के लिए सदैव सकारात्मक रहे है ,आज उन्हीं की बदौलत राजस्थान में युवा ऊर्जावान राजस्थान सरकार में एक से बढ़कर एक योग्यताधारी अनुभवों मंत्री मंडल की टीम बनी है और राजस्थान राज्य को  नवोन्मेष के रूप में एक कर्मठ ,ईमानदार निष्ठावान मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा का प्रतिनिधित्व राज्य की जनता को प्राप्त हो रहा है .गांधी का मानना है कि इतने कम समय में शुरुवाती दौर में राजस्थान के हर वर्ग को साथ लेकर चले वाले चहुमुखी प्रतिभा ,सकारात्मक सोच के धनी माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने भ्रष्टाचार ,सुरक्षा ,शैक्षणिक उन्नयन हो या युवा सरकारी भर्ती  हर एक क्षेत्र में प्रारंभिक प्रथम वर्ष के शुरुवाती माह से एक से बढ़कर एक डिसीजन लिए आज परिणाम है महिला वित मंत्री द्वारा ऐतिहासिक बजट जिसमें माननीय प्रधानमंत्री एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री दोनों के राज्य के प्रति बेहतरीन दूरदर्शिता और सतत् विकास की दृष्टि परिलक्षित होती दिखाई देती है ।यही दूरदृष्टी राज्य को देश ही नहीं  विश्व में उच्चतम पायदान पर नामांकित करने में अहम भूमिका निभाएगी .
यह बजट राजस्थान के युवाओं के लिए एक नए युग की शुरुआत करेगा।

रिपोर्टर

  • Swapnil Mhaske
    Swapnil Mhaske

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Swapnil Mhaske

संबंधित पोस्ट