राष्ट्रीय लोक मोर्चा में शामिल हुए अखिल भारतीय कलवार-कलाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव जायसवाल, सैकड़ों समर्थक भी हुए शामिल

नई दिल्ली-

अखिल भारतीय कलवार, कलाल, कलार, जायसवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव कुमार जायसवाल ने आज एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सैकड़ों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। यह मिलन समारोह नई दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब स्थित डिप्टी स्पीकर हॉल में बड़े उत्साह और जोश के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद माननीय श्री उपेंद्र कुशवाहा स्वयं मौजूद रहे और उन्होंने सभी नए सदस्यों का स्वागत किया।

इस अवसर पर श्री राजीव जायसवाल ने कहा, “यह हमारे समाज के लिए एक नई शुरुआत है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के विचार, नीति और सिद्धांत समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रेरणादायक हैं। हम न केवल अपने समाज की भलाई के लिए काम करेंगे, बल्कि पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार देने में भी पूरा सहयोग करेंगे।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य सामाजिक न्याय, समानता और समावेशी विकास की भावना के साथ कार्य करना है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेंद्र कुशवाहा ने श्री जायसवाल और उनके समर्थकों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा, “राजीव जी जैसे अनुभवी सामाजिक नेता के आने से पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी। उनके साथ आने से न केवल बिहार, बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी पार्टी की विचारधारा को मजबूती मिलेगी। हमें विश्वास है कि उनका अनुभव पार्टी की नीतियों के प्रचार-प्रसार और संगठनात्मक विस्तार में अहम भूमिका निभाएगा।”

समारोह में देशभर से आए प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण बना दिया। उपस्थित प्रमुख नेताओं में पूरन चंद झाडिवाल (राजस्थान), ध््राुव चंद जायसवाल (राष्ट्रीय महासचिव), पंकज जायसवाल (पश्चिम बंगाल), रामबाबू जायसवाल (असम), रमेश कुमार साह (दिल्ली), अभिषेक कुमार गुप्ता (गुजरात), विजय कुमार गुप्ता (महाराष्ट्र), रवि शंकर जायसवाल (झारखंड) और डॉ. प्रकाश जायसवाल (बिहार) शामिल रहे।

जबकि मेघालय से अशोक डी संगमा, प्रदेश अध्यक्ष मेघालय, दिल्ली से रमेश कुमार साह, प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली, जून मेसी, समाजसेवी, अधिवक्ता मानसी, समाज सेवी, दीपक यादव, समाजसेवी गुजरात से अभिषेक कुमार गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष गुजरात, महाराष्ट्र से विजय कुमार गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष, महाराष्ट्र, झारखंड से रवि शंकर जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, झारखंड, उत्तराखंड से जतिन कुमार शर्मा, महासचिव नर्सिंग एसोसिएशन, अमित कुमार, प्रबंध निदेशक, उषा हॉस्पिटल हरिद्वार उत्तराखंड, आशीष जायसवाल समाजसेवी, लवदीप सिंह, समाजसेवी, अंकुर विकास कुमार, समाजसेवी, अतुल कुमार, समाजसेवी, शंकर राणा, समाज सेवी, नरेश उनियाल, समाजसेवी, उत्तर प्रदेश से संजय शर्मा, समाजसेवी, विजेंद्र चौधरी, समाजसेवी, असम से अनुपम करकारी, समाजसेवी, अयान कुमार, समाजसेवी, बिहार से डॉ प्रकाश जायसवाल, राष्ट्रीय कार्यकरी अध्यक्ष, अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार जायसवाल महासभा, अमित कुमार प्रवीण, बिहार प्रदेश अध्यक्ष, धनंजय जायसवाल, वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष, नितिन जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष,रवि प्रकाश चौधरी उर्फ सोनू, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, मनीष कुमार जायसवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष, सज्जन कुमार जायसवाल, युवा वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष,संजीव भगत, समाजसेवी. अरविन्द गुप्ता, विशाल कुमार जायसवाल, जानकी नगर, पूर्णिया समाजसेवी, अमर कुमार जायसवाल, सहरसा, समाजसेवी। ने पार्टी की सदयस्ता ली।

कार्यक्रम में आए नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसे सामाजिक एकता और राजनीतिक समावेश की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। यह समारोह इस बात का प्रतीक बना कि विभिन्न राज्यों से जुड़े हुए लोग एक साझा उद्देश्य के लिए एकजुट होकर काम करने को तैयार हैं। यह राजनीतिक घटनाक्रम आने वाले समय में राष्ट्रीय लोक मोर्चा को सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में नई ऊँचाइयों पर पहुँचाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है।

रिपोर्टर

  • Aishwarya Sinha
    Aishwarya Sinha

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Aishwarya Sinha

संबंधित पोस्ट