7 सितंबर 2025 दिन रविवार को चंद्र ग्रहण, पूरे भारतवर्श में दिखाई देगा चंद्रग्रहण

नईदिल्ली-

ज्योतिषाचार्य बुद्धि सागर पांडे ने बताया है कि 7 सितंबर 2025 दिन रविवार को चंद्र ग्रहण लग रहा हैl यह चंद्र ग्रहण पूरे भारतवर्ष में दिखाई देगा l चंद्र ग्रहण का आरंभ 21:57 अर्थात रात्रि के 9:57 पर प्रारंभ होगा और 25:26 मिनट अर्थात रात्रि के 1:26 पर समाप्त होगा अर्थात मोक्ष को प्राप्त होगा, जिसका सूतक ग्रहण लगने से 9 घंटा पूर्व ही शुरू हो जाता है अर्थात 7 सितंबर को दोपहर 12:57 पर प्रारंभ हो जाएगा इस ग्रहण/ सूतक में स्नान, दान ,जप पाठ, मंत्र स्तोत्रपाठ, मंत्र सिद्धि ,तीर्थ स्नान, हवन आदि शुभ कार्य का संपादन करना कल्याणकारी होता हैl

ज्योतिषाचार्य बुद्धि सागर पांडे ने ग्रहण के समय क्या करना है क्या नहीं करना है इसपर टिप्पणी करते हुए कहा कि ग्रहण सूतक काल में भगवान मूर्ति का स्पर्श करना ,दर्शन करना, अनावश्यक खाना पीना , निंद्रा, नाखून काटना ,तेल लगाना वर्जित है l वृद्ध ,रोगी , बालक एवं गर्भवती स्त्रियों को समय अनुकूल भोजन या दवाई लेने में दोष नहीं होता हैl गर्भवती महिलाओं को ग्रहण काल में सब्जी काटना ,पापड़ सेकना, उत्तेजित कार्यों का परहेज करना चाहिए l धार्मिक ग्रंथ पढ़ना चाहिए l प्रसन्नचित्र रहे, भावी संतान स्वास्थ्य एवं सद्बुध होते हैं l ग्रहण काल समाप्त होने पर दूसरे दिन अर्थात 8 जुलाई को प्रातः सूर्योदय के समय स्नान करके संकल्प पूर्वक अपने राशि अनुसार अन्य ,जल, चावल ,सफेद वस्त्र, फल आदि का योग्य ब्राह्मण को दान देना चाहिए l

रिपोर्टर

  • Dr. Rajesh Kumar
    Dr. Rajesh Kumar

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Dr. Rajesh Kumar

संबंधित पोस्ट