एलटीजी रेपर्टरी का ‘वॉर ब्राइड्स’ नई दिल्ली में भावनात्मक रूप से प्रभावशाली प्रस्तुति


नई दिल्ली —

एलटीजी रेपर्टरी के नवीनतम नाट्य प्रोडक्शन वॉर ब्राइड्स ने 20 नवंबर 2025 को मंडी हाउस स्थित एलटीजी ऑडिटोरियम में अपने भव्य मंचन के दौरान जोरदार तालियों की गूंज के बीच दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस नाटक ने अपनी सच्ची भावनात्मक शक्ति, उत्कृष्ट समूह-अभिनय और गहन प्रासंगिक विषय-वस्तु के माध्यम से दर्शकों के हृदय को झकझोर दिया — एक बार फिर यह साबित करते हुए कि रंगमंच समाज को चुनौती देने और भावनाओं को स्पर्श करने की अद्वितीय शक्ति रखता है।

मारियन क्रेग वेंटवर्थ की प्रसिद्ध युद्ध-विरोधी कृति पर आधारित वॉर ब्राइड्स एक ऐसी स्त्री की कहानी है जो राष्ट्रीय संघर्ष के समय “सैनिकों की जननी” बनने से इंकार करते हुए असंभव निर्णय का सामना करती है। सूरज और पीहू द्वारा इसके संवेदनशील हिंदी अनुवाद ने असहमति और निराशा के इस सशक्त संदेश को आज के दर्शकों के बीच गहराई से गूंजने योग्य बना दिया। 

निर्देशक विपिन कुमार और सहायक निर्देशक शिखा मल्होत्रा के निर्देशन में तैयार इस प्रस्तुति में सिद्रा, राहुल, अबीर खान, प्रशांत कुमार रॉय, पल्लवी कृष्णा, सूरज सिंह यादव, पुनीत अग्रवाल, रुद्राणी सिंह हाड़ा, राम त्रिपाठी, अभिषेक उपाध्याय, अंजली राय, हर्ष पहाड़िया, शिवा गूंज, शिखर तिवारी, जतिन कुमार, अनुष्का शुक्ला, रूपेश गोयल, पीहू सदारण, गुरकीरत कौर और अपेक्षा तनेजा जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया।शाम की एक विशेष आकर्षण रही राहुल और हर्ष द्वारा रचित मौलिक संगीत और गीत, जिन्होंने नाटक के भावनात्मक स्वर को और गहराई दी — कहानी के त्रासद लेकिन विद्रोही सार को संगीत के माध्यम से जीवंत बनाया।

टीम के असाधारण प्रदर्शन और कलात्मक समर्पण की सराहना करते हुए वरिष्ठ राजनीतिक कार्यकर्ता, समाजसेवी और मीडिया व्यक्तित्व रिजवान रज़ा ने आर्ट्स न्यू वे ऑर्गनाइज़ेशन के बैनर तले पूरी टीम को ट्रॉफियों और सम्मानजनक शब्दों से सम्मानित किया।एलटीजी रेपर्टरी का वॉर ब्राइड्स प्रदर्शन कला की परिवर्तनकारी शक्ति का एक उदाहरण बनकर उभरा — यह युद्ध की मानवीय कीमत और उसके विरोध में उठने वाले साहस की याद दिलाता है।

रिपोर्टर

  • Aishwarya Sinha
    Aishwarya Sinha

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Aishwarya Sinha

संबंधित पोस्ट