अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2025 के सर्टिफिकेट्स का वितरण

चूरू -

अणुव्रत विश्वभारती द्वारा नई पीढ़ी में नैतिक मूल्यों, रचनात्मक सोच और सकारात्मक जीवन दृष्टि को प्रोत्साहित करने हेतु संचालित राष्ट्रव्यापी अभियान अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2025 के अंतर्गत चूरू में सर्टिफिकेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अणुव्रत समिति चूरू द्वारा श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी बाल विहार (हिंदी मीडियम) में दिनांक 11 दिसंबर 2025 को सम्पन्न हुआ।

अणुव्रत आंदोलन का उद्देश्य व्यक्ति के जीवन में आत्मसंयम, नैतिकता, सह-अस्तित्व और संवैधानिक मूल्यों को व्यवहार में उतारना है। इसी भावना को सुदृढ़ करने के लिए इस वर्ष प्रतियोगिता का प्रमुख विषय “संविधान की धार – मर्यादाओं का हो आधार” रखा गया, जिस पर गीत, निबंध, चित्रकला, कविता एवं भाषण जैसी विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अणुविभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा डॉ. कुसुम लुनिया ने की। इस अवसर पर अणुव्रत समिति चूरू की संरक्षिका रचना कोठारी एवं मंत्री एडवोकेट ताहिर खान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

विभिन्न आयु वर्गों एवं कक्षा स्तरों से चयनित लगभग 265 विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने अणुव्रत को व्यक्तित्व निर्माण, जिम्मेदार नागरिकता और सामाजिक समरसता का प्रभावी माध्यम बताया।

विद्यालय के प्राचार्य जगदीश जांगिड़ एवं शिक्षकों ने अणुव्रत समिति का आभार व्यक्त करते हुए एसीसी-2026 में सम्पूर्ण विद्यालय की सक्रिय सहभागिता की संभावनाएँ व्यक्त कीं। कार्यक्रम प्रेरणादायी वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

रिपोर्टर

  • Dr. Rajesh Kumar
    Dr. Rajesh Kumar

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Dr. Rajesh Kumar

संबंधित पोस्ट