सिविल सर्जन ने जच्चा-बच्चा की मौत को लेकर बिहपुर सीएचसी का किया दौरा

-मामले को लेकर प्रभारी से ली जानकारी और दोषियों पर कार्रवाई का दिया भरोसा
-प्रसव के बाद महिला को किया था रेफर, बाद में जच्चा-बच्चा की हो गई थी मौत
 
भागलपुर-
 
सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बुधवार को बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का दौरा किया। वहां पर उन्होंने प्रभारी डॉ. मुरारी पोद्दार से मुलाकात की और शनिवार को देर रात जच्चा-बच्चा की मौत मामले की जानकारी ली। प्रभारी ने सिविल सर्जन को घटना से जुड़ी सारी बात बताई। इसके बाद सिविल सर्जन ने कहा कि इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई होगी। पहले मामले की जांच कराई जाएगी। अगर कोई दोषी होता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
सिविल सर्जन ने बताया कि मामले की जानकारी लेने के बाद ऐसा लगता है कि मामला पीपीएच से जुड़ा हुआ है। अगर किसी महिला को तीन-चार बच्चे हो जाते हैं तो फिर प्रसव के बाद गर्भाशय के सिकुड़ने में परेशानी होती है। इस वजह से पीपीएच की समस्या होती है। अत्यधिक ब्लीडिंग होने लगता है। लगता है इस केस में भी यही हुआ है। प्रसव होने के बाद महिला का गर्भाशय सिकुड़ा नहीं और लगातार ब्लीडिंग होती रही। चूंकि बिहपुर में ब्लड बैंक की सुविधा नहीं है। इसलिए महिला को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया। वहां पर इलाज के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत हो गई। सिविल सर्जन ने कहा कि इस मामले की जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
अस्पताल में तोड़फोड़ मामले को लेकर प्रभारी देंगे आवेदनः मालूम हो कि शनिवार को सोनवर्षा गांव के वार्ड नंबर एक की रहने वाली महिला प्रसव को लेकर बिहपुर सीएचसी में भर्ती हुई थी। महिला का प्रसव बिहपुर सीएचसी में ही हुआ, लेकिन प्रसव के बाद महिला को परेशानी होने लगी। ब्लीडिंग रुक नहीं रहा था। आखिरकार बिहपुर सीएचसी के डॉक्टर ने उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार देर रात जच्चा और बच्चा की मौत हो गई। इसे लेकर सोमवार को परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। अस्पताल में काफी तोड़फोड़ भी हुई और अस्पताल का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ। अस्पताल में हुए नुकसान को लेकर सिविल सर्जन ने कहा कि प्रभारी को नुकसान का आकलन करने के लिए कहा गया है। प्रभारी पूरा आकलन कर आवेदन देंगे। जिसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। पूरे मामले पर हमलोगों की नजर है।

रिपोर्टर

  • Aishwarya Sinha
    Aishwarya Sinha

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Aishwarya Sinha

संबंधित पोस्ट