दीवा पारा शक्ति का अवतार- डॉक्टर कैलाश बिहारी सिंह, प्रेसिडेंट आईसीसीआई

 
नई दिल्ली-
आवर मिट्टी फाउंडेशन द्वारा प्रति वर्ष "सुपर दीवा अवॉर्ड" दिया जाता है। वस्तुतः यह मातृ शक्ति को सम्मानित करने का और उन्हें समाज के सभी कार्यों में उनके योगदान को नमन करने का अनूठा प्रयास है।इस अवसर पर संगीता भगत जी के प्रयास से बहुत ही भव्य कार्यक्रम हुआ।इसमें बॉलीवुड से लेकर समाज के विभिन्न वर्गों की दीवा को सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर प्रसिद्ध मैनेजमेंट गुरु और मोटीवेटर डॉ कैलाश बिहारी सिंह ने सभी दीवा को" परा शक्ति " का अवतार बताया गया जो कि त्रिदेव ब्रह्मा,विष्णु और महेश से भी ऊपर की शक्ति हैं,और जिन्होंने सृजन किया है हमारे ब्रह्मांड का। ये मातृ शक्ति ही जगत में सृष्टि रचती है,असंख्य जीवों को जन्म देती है। उन्होंने अपने 50 वर्षों के मैनेजमेंट कैरियर का मूल मंत्र  गृहणी के दैनिक कार्य को बताया।,टाइम मैनेजमेंट,बेसिक शिक्षा, हाइजिन,सामाजिकता,प्रतिबद्धता,सम्मान,देश और संसार में समायोजन का मूल मंत्र देती है।जिनको होम मेकर या हाउस वाइफ कहा जाता है ,वो ही परिवार,समाज,देश और ग्लोब को बनाती है‌ और इन सब प्रयासों में वही प्रेरणा और शक्ति हैं।सभी धर्मों में मां को किसी न किसी रूप में पूजा गया है।सनातन धर्म तो मां से ही उपजा है।
आपका समाज कितना उन्नत है यह इस बात से निर्धारित होता है कि आपके समाज में स्त्री को कितना सम्मान दिया जाता है।
इस अवसर पर श्रीमती संगीता भगत की एविएशन के अनुभव और प्रेरणा से भरी पुस्तक का भी लोकार्पण हुआ।
 
 
 

रिपोर्टर

  • Dr. Rajesh Kumar
    Dr. Rajesh Kumar

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Dr. Rajesh Kumar

संबंधित पोस्ट