मिस एंड मिसेज यूनाइटेड नेशंस 2025 का भव्य आयोजन होटल क्राउन प्लाज़ा, रोहिणी में सम्पन्न – स्तन कैंसर जागरूकता को समर्पित एक वैश्विक मंच


नई दिल्ली-
राजधानी दिल्ली के होटल क्राउन प्लाज़ा, रोहिणी में अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता “मिस एंड मिसेज यूनाइटेड नेशंस 2025” का शानदार समापन हुआ। यह आयोजन न केवल सौंदर्य और प्रतिभा का प्रदर्शन था, बल्कि इसका मुख्य उद्देश्य स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना भी रहा।

इस प्रतियोगिता में यूक्रेन, चेक गणराज्य, मोल्दोवा, रोमानिया, ऑस्ट्रिया, रूस, जापान, मलेशिया, सूडान, अमेरिका, पोलैंड और भारत की प्रतिभागियों ने अपने गौरवशाली व्यक्तित्व, प्रतिभा और सांस्कृतिक प्रस्तुति से दर्शकों को प्रभावित किया।

???? विजेताओं की सूची

मिस यूनाइटेड नेशंस 2025 – पोलिना अनातोलयेवना (ऑस्ट्रिया)

प्रथम उपविजेता – अन्ना चेरेपानोवा (रूस)

मिसेज यूनाइटेड नेशंस 2025 – टेटियाना गोरिलचाना (यूक्रेन)

प्रथम उपविजेता – डायना श्लापाक (चेक गणराज्य)

द्वितीय उपविजेता – एवगेनिया क्रेमर

मिसेज यूनाइटेड नेशंस एलीट 2025 – लिलिया पॉल्टावस्काया (रूस)

प्रथम उपविजेता – नानाए हमाकावा (जापान) एवं जवाहेर फाधेल (सूडान)

द्वितीय उपविजेता – तातियाना डाविडोवा (रूस) एवं इन्ना गालसानोवा (रूस)

क्वीन कैटेगरी विजेता – करीने डावटियन (रूस)

प्रथम उपविजेता – मारिया (रोमानिया) एवं ओस्काना वुल्फ (रूस)

द्वितीय उपविजेता – सवामी मामैया (जापान), मेंडी एंडरसन (अमेरिका) एवं लिलिया सेमिरतान (मोल्दोवा)

मिसेज यूएन यूनिवर्स – डॉ. पूजा डालाल (हरियाणा, भारत)

मिसेज यूएन एशिया ग्लोबल – ताव आमे (अरुणाचल, भारत)

मिसेज यूएन वेस्ट एशिया – प्रणिता रितेश (महाराष्ट्र, भारत)

फाइनल से पूर्व आयोजित टैलेंट राउंड में प्रतिभागियों ने अपनी कलात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन किया। इस राउंड के निर्णायक रहे – डॉ. दीपा मुकुंधन (तमिलनाडु), नोज़ोमी हिकिता (जापान) और ईरीना बेलिन्स्की (मोल्दोवा)। इस दौर की विजेता बनीं अन्ना चेरेपानोवा (रूस)।

फाइनल के निर्णायक और आयोजक रहे – तबस्सुम हक (डायरेक्टर, परिसा कम्युनिकेशन प्रा. लि.), डॉ. कनिका शर्मा सूद (रेडियो ऑन्कोलॉजिस्ट) और ईरीना क्रिसानोवा (रूस)।

आयोजिका तबस्सुम हक ने कहा,

“यह भारत में हमारी कंपनी का तीसरा ग्लोबल आयोजन है। हमारा उद्देश्य सिर्फ सौंदर्य प्रतियोगिता आयोजित करना नहीं, बल्कि विभिन्न देशों की महिलाओं को जोड़ना और सांस्कृतिक विरासत के आदान-प्रदान का मंच देना है। महिलाएँ समाज को जोड़ने वाली सबसे मजबूत कड़ी हैं।”

इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी और भारत एक्सप्रेस समूह के चेयरमैन उपेंद्र राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा,

“ऐसे आयोजनों से न केवल अंतरराष्ट्रीय संबंध मजबूत होते हैं, बल्कि भारत आने वाले विदेशी प्रतिभागी हमारी संस्कृति और परंपराओं को करीब से समझ पाते हैं।”

यह प्रतियोगिता इस संदेश के साथ सम्पन्न हुई कि यह मंच केवल सौंदर्य का प्रतीक नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण, जागरूकता और वैश्विक एकता का प्रतीक है। प्रतिभागियों ने अपने परिधानों और विचारों से यह साबित किया कि महिलाएँ विश्व को जोड़ने और प्रेरित करने की सबसे बड़ी शक्ति हैं।
 
 
 
 

रिपोर्टर

  • Aishwarya Sinha
    Aishwarya Sinha

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Aishwarya Sinha

संबंधित पोस्ट