गणतंत्र दिवस पर देश की तरक्की का लें संकल्प-प्रितपाल जी, प्रधान, आर डब्ल्यूएस पॉकेट सी,इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, फरीदाबाद

नईदिल्ली-

फरीदाबाद के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के आर डब्ल्यूएस पॉकेट सी में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि कॉलोनी के प्रधान प्रितपाल जी और पूर्व प्रधान विजेंद्र सिंह तोमर ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर प्रधान प्रितपाल जी ने गणतंत्र दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामना देते हुए कहा कि इस अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि देश व दुनिया की तरक्की में हरसंभव योगदान अपने स्तर पर करेंगे। लोग स्वतंत्र रहेंदेश के प्रति उनके मन में स्वाभिमान का भाव रहेसभी नागरिक काम में लगे रहें इस बात की कामना है। 

प्रितपाल जी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हरेक नागरिक चाहे वह किसी भी वर्णजाति या धर्म का होबड़े उल्लास के साथ मनाते हैं। राष्ट्रीय पर्व हमें इस बात का अवसर प्रदान करता है कि हम अपने निजी हितों से ऊपर उठते हुए राष्ट्रहित के बारे में सोचेंजिस देश के मनीषियों ने दुनिया को वसुधैव कुटुंबकम का संदेश दिया है वहां तो राष्ट्रहित के साथ-साथ पूरी दुनिया के हित में कार्य करने का जज्बा देशवासियों में है।

इस मौके पर पूर्व प्रधान विजेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज इस अवसर हमें संकल्प लेना है कि विकास का हर स्तर पर पहुंचाना है। जिसके लिए हमें कठिन से कठिन कार्य करने की जरूरत हो तो भी हमें पीछे नहीं हटना है।

हमें लगातार देशहित के कार्यों को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ कार्य करना है जिससे कि देश के समग्र विकास में हमारा योगदान भी अग्रणी रूप से हो। गणतंत्र दिवस के इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसके बाद मुख्य अतिथि ने बच्चों को सम्मान दिया। फरीदाबाद के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के आर डब्ल्यूएस पॉकेट सी वंदे भारत और जय हिंद की गूंज से सरावोर हो गया। बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा था।

रिपोर्टर

  • Dr. Rajesh Kumar
    Dr. Rajesh Kumar

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Dr. Rajesh Kumar

संबंधित पोस्ट