RWA प्रसाद नगर MIG फ्लैट्स में देशभक्ति और सामुदायिक एकता के साथ गणतंत्र दिवस 2026 का भव्य आयोजन

नईदिल्ली-

RWA प्रसाद नगर MIG फ्लैट्स में गणतंत्र दिवस 2026 का आयोजन अत्यंत उत्साह, गौरव एवं देशभक्ति की भावना के साथ किया गया। इस भव्य समारोह में क्षेत्र के निवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

कार्यक्रम का सफल आयोजन RWA अध्यक्ष श्री सुमित बजाज एवं सचिव श्री दीपक बंसल के नेतृत्व में किया गया। समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई, जिसके पश्चात उपस्थित जनसमूह ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया। यह क्षण सभी के लिए गर्व और सम्मान से परिपूर्ण रहा।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण RWA के बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य एवं प्रेरणादायक प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की समृद्ध संस्कृति, एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। उनकी मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया और पूरे परिसर को तालियों की गूंज से भर दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रवेश रत्न, माननीय विधायक (पटेल नगर विधानसभा), विशिष्ट अतिथि डॉ. शैली ओबरॉय, पूर्व महापौर MCD एवं वार्ड 86 की पार्षद, तथा श्रीमती कविता चौहान, उपाध्यक्ष MCD करोल बाग ज़ोन एवं वार्ड 85 की पार्षद उपस्थित रहीं। इनके अतिरिक्त अनेक गणमान्य अतिथि एवं समाजसेवी भी समारोह में शामिल हुए।

अपने संबोधन में अतिथियों ने RWA द्वारा किए गए उत्कृष्ट आयोजन की सराहना की तथा नागरिकों से संविधान के मूल्यों को आत्मसात कर देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि यही युवा पीढ़ी देश का भविष्य है।

RWA अध्यक्ष श्री सुमित बजाज ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, स्वयंसेवकों एवं निवासियों का धन्यवाद व्यक्त किया। सचिव श्री दीपक बंसल ने भी आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।

समारोह का समापन सामूहिक राष्ट्रभक्ति संकल्प एवं जलपान वितरण के साथ हुआ। यह आयोजन RWA प्रसाद नगर MIG फ्लैट्स की एकजुटता, अनुशासन एवं देशप्रेम की भावना का सशक्त उदाहरण बना।

रिपोर्टर

  • Harshada Shah
    Harshada Shah

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Harshada Shah

संबंधित पोस्ट